Follow Us:

‘अनुच्छेद 370 पर बोले सत्ती, कांग्रेस की ग़लती को मोदी सरकार ने सुधारा”

पी. चंद |

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने अनुच्छेद 370 और 35A के हटाये जाने पर मोदी-शाह को बधाई दी है। सत्ती ने कहा कि कांग्रेस द्वारा की गई एक ऐतिहासिक भूल को सुधारते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता से जो वादा किया था वे पूरा किया औऱ एक अखंड भारत के निर्माण की नींव रखी। भाजपा की वर्तमान सरकार ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को व्यर्थ न जाने देते हुए देश की जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया है।

लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के कदमो पर चलते हुए गृह मंत्री ने कश्मीर से धारा-370 खत्म करके देश की जनता की आकांक्षाओं पर पुरी तरह से खरा उतरे हैं। कांग्रेस ने 70 वर्ष पहले जो ऐतिहासिक गलती की थी, इस निर्णय के द्वारा उस गलती को सुधारा गया है। कांग्रेस के द्वारा इस निर्णय का विरोध करके यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस अलगाववादी ताकतों के साथ खड़ी है। उन्हें देश की एकता और अखण्डता से कुछ लेना देना नहीं है। उनके लिए सत्ता सर्वोपरि है और एक परिवार की खुशी के लिए वह देश को दाव पर लगाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

सत्ती ने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि चिर प्रतिक्षित मांग के पूरे होने से निश्चितरूप से देशभर के साथ-साथ प्रदेश में खुशी का माहौल है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय को उत्सव के रूप में मनाने की आवश्यकता है, परन्तु कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वह उत्साह के साथ-2 संयम भी बरतें। इसके साथ ही सत्ती ने सचिवालय में मिठाई भी बांटी।