भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने जयराम सरकार के फैसले को सराहा। बिंदल ने कहा कि पिछले कल पूरे हिमाचल प्रदेश को लॉक डाउन कर दिया गया, यह सारे कदम हिमाचल प्रदेश की जनता की सुरक्षा के लिए है। लोगों की असावधानी के कारण प्रदेश में आवागमन जारी रहा, जिसके कारण हिमाचल प्रदेश सरकार को पूरे प्रदेश में कर्फ्यू लगाना पड़ा। यह कर्फ्यू हिमाचल प्रदेश की जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाया है।
यह कदम आपकी और हमारी सुरक्षा के लिए है। डॉ बिंदल ने आग्रह करते हुए कहा कि हम अनुशासन में रहते हुए। संयम रखते हुए और कर्फ्यू का अनुपालना करें जिससे हम हिमाचल प्रदेश को कोरोना वायरस से होने वाले नुकसान से बचा सके।