Follow Us:

सत्र से पहले BJP ने 8 को बुलाई विधायक दल की बैठक

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल प्रदेश की नवनियुक्त सरकार अपने पहले शीतकालीन सत्र से पहले विधायक दल की बैठक करने वाली है। ये बैठक 8 जनवरी को जिलाधीश कार्यालय के हॉल में होगी, जिसकी अगुवाई मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। मामले की साऱी जानकारी जयराम सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दी है।

बैठक में 9 जनवरी को होने वाली पहले शीतकालीन पर चर्च होगी और साथ ही विधानसभा के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर भी विधायकों से सुझाव लिए जा सकते हैं। हालांकि, अस्थाई अध्यक्ष पर ध्वाला का नाम रखा गया है, लेकिन सत्र के बाद बीजेपी स्थाई अध्यक्ष का चेहरा सामने रख सकती है। अध्यक्ष बनने पर सबसे ऊपर नाम राजीव बिंदल का चल रहा है।

 गौरतलब है कि  तपोवन में नई सरकार का पहला सत्र 9 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 12 जनवरी तक चलेगा। इस सत्र के पहले नए विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला को प्रोटेम स्पीकर चुना गया है। उन्हें पिछले कल ही राज्यपाल ने प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई है।