पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कोरोना महामारी के बीच प्रदेश सरकार और बाकी नेताओं को बधाई दी है। शांता कुमार ने कहा कि अभी तक कोरोना को रोकने के लिए हिमाचल काफी आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की इसमें बड़ी योग्यता रही है औऱ विपक्ष के नेता भी इसपर सहयोग दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज के अखबार में विपक्ष के नेताओं ने गिले-शिकवे किए हैं जिसे पढ़कर उन्हें दुख हुआ है। वह केवल इतना कहना चाहते हैं कि इस मौके पर अटल जी की एक बात जरूर याद रखें। उनका कहना था कि 'दलों(राजनीतिक दल) की दीवारें बहुत छोटी होती हैं, परंतु राष्ट्र का मंदिर बहुत ऊंचा होता है।'
हम संकट की इस घड़ी में राष्ट्र के मंदिर में खड़े हैं और कुछ समय के लिए दलों की दीवारों को भूल जाना चाहिए। उन्होंने सरकार और राकेश सिंघा जी को इस बात की बधाई दी है कि बातचीत के माध्यम से धरना समाप्त कर दिया।