Follow Us:

प्रदेश में वोट बैंक बढ़ाने के लिए BJP चलाने जा रही विस्तारक योजना

पी. चंद |

प्रदेश में वोट बैंक बढ़ाने के लिए बीजेपी विस्तारक योजना चलाने जा रही है। इसके तहत कार्यकर्ता अलग-अलग क्षेत्रों को भ्रमण करेंगे और बीजेपी के कुनबे को बढ़ाने और बूथ स्तर तक मजबूत करने पर बल देंगे।

प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि विस्तारक योजना के अंतर्गत 10 से 25 अप्रैल तक शिमला के कार्यकर्ता हमीरपुर जाएंगे। इसी प्रकार 1 मई से 15 मई तक हमीरपुर के कार्यकर्ता शिमला आएंगे। 16 मई से 31 मई तक मण्डी के कार्यकर्ता कांगड़ा जाएंगे और 1 जून से 15 जून तक कांगड़ा के कार्यकर्ता विस्तारक के रूप में मण्डी आएंगे। इस विस्तारक योजना के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर तक डिजीटलाईज होगी।

29 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम को कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सुनेंगे और प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को बूथ की बैठक भी आयोजित की जाएगी। 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस बूथ स्तर पर झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाएगा और 14 अप्रैल को भीमराव अम्बेडकर की जयंति बूथ स्तर पर समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगा।

की कई नियुक्तियां…

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा को मीडिया, सोशल मीडिया, सभी प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं सभी प्रदेश सह मीडिया प्रभारियों का प्रभारी नियुक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के सभी 17 प्रकोष्ठों के प्रभारी श्री प्रवीण शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे, युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, किसान मोर्चा और ओ0बी0सी0 मोर्चा के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाल परमार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला मोर्चा के प्रभारी का दायित्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह को सौंपा गया है।
 
 
जिला प्रभारियों और सह प्रभारियों की घोषणा की है जिसमें जिला हमीरपुर का प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा और सह प्रभारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा, जिला सोलन प्रभारी प्रदेश सचिव पायल वैद्य एवं सह प्रभारी प्रदेश कोषाध्यक्ष संजय सूद, जिला चम्बा के प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत शर्मा, जिला शिमला की प्रभारी महिला आयोग की अध्यक्षा डॉ डेजी ठाकुर, जिला ऊना के प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, जिला कुल्ल के प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कटवाल और सह प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश चंदेल, जिला सुन्दरनगर के प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवराज बोद्ध, जिला बिलासपुर के प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा एवं सह प्रभारी प्रदेश सचिव डॉ सीमा ठाकुर, जिला कांगड़ा के प्रभारी प्रदेश सचिव जय सिंह एवं सह प्रभारी प्रदेश सचिव श्रेष्ठा ठाकुर,
 
जिला सिरमौर के प्रभारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन गुप्ता एवं सह प्रभारी कार्यसमिति सदस्य अरूण फाल्टा, जिला देहरा के प्रभारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी नरेन्द्र अत्री, लाहौल स्पिति के प्रभारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद, जिला किन्नौर के प्रभारी शशि दत, जिला पालमपुर के प्रभारी प्रदेश सचिव विशाल चौहान, मण्डी जिला प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर एवं सह प्रभारी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, नूरपुर जिला प्रभारी प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा एवं सह प्रभारी प्रदेश सचिव विरेन्द्र चौधरी, जिला महासू प्रभारी प्रदेश सचिव बिहारी लाल एवं सह प्रभारी प्रदेश सचिव कुसुम सदरेट होंगी।