Follow Us:

हिमाचल में धूमल की सरकार!, समीरपुर में लगी लोगों की बहार

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के बाद धूमल के घर समीरपुर में नेताओं-कार्यकर्ताओं की बहार लगना शुरू हो गई है। शुक्रवार को सैकड़ों कार्यकर्ता और लोग धूमल के घर के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहे और अभी से धूमल को हिमाचल का सीएम बनने की बधाइंया देने लगे। इसी कड़ी में कई बीजेपी नेताओं का भी धूमल को बधाई देने का सिलसिला जारी रहा।

लिहाजा, अभी 18 दिसंबर को चुनावी नतीजे आने वाले हैं और उस दिन सरकार का गठन होना तो तय ही है। लेकिन, उससे पहले लोगों ने एग्जिट पोल को सही मानते हुए हिमाचल में बीजेपी की सरकार बनाकर धूमल को बधाइयां देने शुरू कर दी है। आज सुबह से ही उनके पैतृक गांव समीरपुर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

इस दौरान धूमल ने भी सभी लोगों और नेताओं से मुलाकात की और सभी का धन्यवाद किया। धूमल ने कहा कि हिमाचल की जनता भी जान चुकी है कि कांग्रेस का भविष्य अब हिमाचल में भी सुरक्षित नहीं रहा है। जनता ने बीजेपी को भरपूर वोट किया है और इसका पता 18 दिसंबर को चल जाएगा।