Follow Us:

कांग्रेस ने देश को बनाया लावारिस लोगों की धर्मशाला: शांता

पी. चंद |

शिमला मंच से बीजेपी के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने कांग्रेस में जमकर हमला बोला। शांता ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक देश को लावारिस लोगों की धर्मशाला बना कर रख दिया था। इससे देश के लिए बड़ा ख़तरा पैदा हो गया। लेकिन मोदी सरकार के आते ही देश की सुरक्षा तो बढ़ी ही साथ ही साथ जनता ने भी उनपर विश्वास जताया।

कांग्रेस के घोषणापत्र पर बोलते हुए शांता ने कहा कि उनके घोषणापत्र में न्याय की बात और वादा किया गया है। लेकिन मैं इस गांधी परिवार से पूछना चाहता हूं कि उनकी 4 पीढ़ियां चुनाव में रहीं, लेकिन तब क्यों नहीं मिल पाया। आज हमें जज्बा जिंदा रखना होगा औऱ राष्ट्रवाद को सभी में विकसित करना होगा। कश्मीर में धारा 370 बीजेपी के घोषणा पत्र में प्रमुख मुद्दा है। मैं कश्मीर के लिए जेल में रहा हूं लेकिन आज भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। आज केवल जीत का सवाल नहीं है आज देश की अस्मता का सवाल है।

ये भी पढ़ें…