Follow Us:

ददाहू कॉलेज पर सियासत, मंत्री के दोबारा शुभारंभ करने पर बिगड़ी ब्लॉक कांग्रेस

पी. चंद |

हिमाचल के बीजेपी सरकार के तमाम नेताओं पर पहले से ही फट्टे के राजनीति करने के आरोप लगत रहे हैं। इसी बीच जयराम सरकार में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी इसका बीते कल यानी गुरुवार को इसका जीता जागता उदाहरण दिया है। जी हां, उन्होंने सिरमौर के ददाहू कॉलेज का दोबारा से शुभारंभ कर दिया, जबकि पूर्व सरकार के दौरान वीरभद्र सिंह इस कॉलेज का उद्घाटन कर चुके हैं।

मंत्री के इस वाक्या पर ब्लॉक कांग्रेस ने आपत्ति जाहिर की है। रेणुका ब्लाक काँग्रेस के अध्यक्ष तपेन्द्र सिंह ने कहा कि बीते वर्ष स्थानीय लोगों की मांग पर ददाहू कॉलेज शुरू किया था जिसका शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने किया था। अब बीजेपी ने लोकसभा चुनावों को नजदीक आते देख इसका दोबारा शुभारम्भ किया है जो निंदनीय है।

शिक्षा मंत्री ने बोले ये बोल…

शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बिना किसी बजट के प्रावधान के धड़ल्ले से शिक्षण संस्थानों की घोषणा तो कर दी। लेकिन बजट का प्रावधान नहीं किया। चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि एक लाख में तो धाम का आयोजन करना भी मुश्किल है। कॉलेज खोलना तो दूर की बात।