Follow Us:

बजट सत्र: धारा 118 पर विपक्ष का हंगामा, नारेबाजी के बाद वॉकआउट

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के पहले ही सदन में धारा 118 को लेकर खूब हंगामा हुआ। विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने अध्यक्ष को नोटिस देकर धारा 118 पर मुख्यमंत्री के ब्यान पर चर्चा की मांग की। प्रस्ताव स्वीकार ना होने पर दोनों ओर से खूब हंगामा हुआ और  विपक्ष ने सदन के अंदर ही नारेबाजी शुरू कर दी तथा वॉकआउट किया।

दरअसल, शोकोदगार के बाद सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री ने अध्यक्ष को ये नोटिस दिया और कहा कि हिमाचल में भू-सुधार नियम महत्वपूर्ण है। सरकार की 118 के सरलीकरण पर क्या मंशा है, वे साफ करें। हिमाचल की जमीनों को भू-माफिया के हाथों नहीं बिकने दिया जाएगा। विपक्ष के ना मानने पर सरकार की तरफ से सभी विधायक अपनी सीटों से खड़े हो गए और उनके हमलों को जवाब देने लगे।

इसके बाद विपक्ष ने एक ना सुनी और विधानसभा अध्यक्ष के समझाने के बावजूद भी सदन से वॉकआउट किया। विपक्ष के वॉकआउट करने के बाद सरकार ने बजट पेश किया और अब सदन बुधवार तक के लिए स्थगित हो गया है।