Follow Us:

कैबिनेट ब्रेकिंग: अब 7 घंटे की हुई कर्फ्यू ढील, शराब के दाम में बढ़ोतरी

पी. चंद |

हिमाचल कैबिनेट की बैठक में शराब पर कोविड सेस लगाया गया है। शराब पर 5 से 25 तक सेस बढ़ा है। देशी और अंग्रेजी शराब में 10 रूपये की बढ़ोतरी होगी, बीयर में 5 रूपये और विदेश शराब में 25 रूपये प्रति बोतल की बढ़ोतरी होगी। इससे सवा सौ करोड़ सालाना आय प्रदेश को होने का अनुमान है। जबकि एल 19A स्प्रिट पर टैक्स लगाया गया है जो 10 के बजाए अब 15 रुपये के हिसाब से बिकेगा। इससे प्रदेश को 10 करोड़ रुपये मिलेगा।

कैबिनेट ने कोरोना वायरस कोरोना वायरस को फैलने से रोकने  के लिए राज्य में लागू कर्फ्यू में ढील के समय को दो घंटे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब कर्फ्यू में सात घंटे की ढील रहेगी। ढील का समय संबंधित डीसी अपने स्तर पर निर्धारित करेंगे। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से कैबिनेट के इस फैसले की जानकारी दी। इसके अलावा कोविड-19 फंड में योगदान देने वाले कर्मचारियों को इनकम टैक्स में भी छूट देने का फैसला किया गया है।