Follow Us:

कैबिनेट बैठक में खुला नौकरियों का पिटारा, विभिन्न विभागों के खाली पद भरे जाएंगे

पी. चंद |

जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक क़रीब 2 घंटे बाद ख़त्म हो चुकी है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक में अहम रूप से विभागों में खाली पदों को भरने की मंजूरी दी गई है। सरकार ने जहां पपरोला आयुर्वेदिक में अर्थ शास्त्र के प्रोफेसर पद भरने की अनुमति दी है, वहीं होमोपैथी के लिए 3 चिकित्सक के पद भी भरे जाएंगे। साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के तहत NIELIT के माध्यम से 100 पद लेखाकार और सहायक कर्मचारी तथा 30 पद डाटा एंट्री के पद आउटसोर्स पर भरे जाएंगे।

कैबिनेट बैठक के फैसले…

  • शिक्षा विभाग में कार्यरत अंशकालीन जलवाहको का मानदेय बढ़ाने को मंजूरी मिल गई है
  • मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केंद्र स्थापित करने को मंजूरी
  • निर्वासित तिब्बत सरकार के प्रधानमंत्री डॉ. लोबसांग को नियमों में छूट देकर HP-39E-0007 गाड़ी नम्बर दिया जाएगा
  • विधानसभा सचिव के पद हेतु संसोधन बारे प्रस्ताव पर चर्चा

(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)

  • मानव भारती यूनिवर्सिटी और रमा एजुकेशन सोसाइटी मंडी में चल रहे परीक्षण की मान्यता पर चर्चा हुई, जिसपर मामले की छानबीन की जाएगी
  • मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत नए बच्चों को किट दी जाएगी और कृषि के ऊपर घोषणा को भी अगली कैबिनेट में लाया जाएगा
  • थुनाग में नए बागवानी एवं खाद्य प्रद्योगिकी संस्थान खोले जाएंगे