यूपी-बिहार के उपचुनाव में बीजेपी की हार प्रदेश कांग्रेस ख़ासे उत्साह में है। सदन के बाद सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री ने कहा अब देश में बीजेपी की उलटी गिनती शुरू हो रही है। देश की जनता का बीजेपी से मोह भंग होने लगा है, जिसके संकेत सभी राज्यों के उपचुनाव में सामने आ रहा है। आने वाले समय में हवा बदलेगी और सरकार भी।
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ जगहों में हार से देश-प्रदेश बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता। ये तो सिर्फ सीटों पर चुनाव हैं, बीजेपी ने इस दफा तीन नए राज्यों पर वन साइडिड जीत हासिल की है जो कि पार्टी की लोकप्रियता को दर्शाती है। रही बात हारने की तो वहां जो रिव्यू होगा और कमी को पूरा किया जाएगा।