Follow Us:

भोरंज को मिली कई सौगातें, धूमल मांगते गए और जयराम देते गए!

नवनीत बत्ता |

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को हमीरपुर के भोरंज में पहुंचे। यहां उन्होंने कई सौगातें दी, लेकिन मंच पर से नज़ारा कुछ और ही देखने को मिला। दरअसल, यहां मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और विधायक कमलेश कुमारी ने सरकार से जिस भी चीज की मांग रखी उसपर मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान पक्के तौर पर मुहर लगा दी। कोई वक़्त था जब धूमल खुद जनता के लिए सौगातें दिया करते थे, लेकिन अब इस राजनीतिक उलटफेर में जयराम ठाकुर ने भी उन्हें निराशा नहीं दी।

इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दल उन्हें हेलिकॉप्टर का सीएम बताकर शोर मचा रहे हैं। लेकिन हम सरकार में रहते हुए अभी तक 62 विधानसभाओं की समस्याएं हल कर चुके हैं। वहीं, मुख्यमंत्री ने भोरंज से पूर्व विधायक स्वर्गीय ईश्वर दास धीमान की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि धीमान हिमाचल में लम्बे समय तक लगातार एक विधानसभा से एक ही पार्टी से जीतने वाले विधायक रहे। काम के प्रति उनका समर्पण हमेशा प्रेरणादायी रहा। ऐसे विधान सभा क्षेत्र के लोगों को मैं नमन करता हूं।

CM ने की घोषणाएं…

  • भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 90 करोड़ रुपए से पेयजल योजना बनेगी
  • सीर खड्ड के तटीयकरण की चर्चा विधानसभा में हर बार होता है। इस खड्ड के तटीयकरण के लिए 157 करोड़ रुपए की योजना भेजी है। केंद्र सरकार से शीघ्र स्वीकृति मिलते ही काम शुरू होगा
  • भोरंज में बडेहर स्कूल को हाई से प्लस टू कर देंगे।
  • रंज सिविल अस्पताल में 50 बेड का प्रबंध होगा। अभी वहां 15 बेड हैं। कांग्रेस जाते-जाते घोषणाएँ करती है, हम आते आते काम करते हैं।
  • ज़ाहू में पशु औषधालय खुलेगा ।
  • भोरंज में आईपीएच डिवीज़न और पीडबल्यूडी डिवीज़न खोलने की घोषणा
  • बस स्टैंड और अन्य मांगों को भी शीघ्र पूरा करने का आश्वासन