Follow Us:

‘अटल जी के जन्मदिन पर CM पहुंचे कुल्लू’, मोदी की रैली का दिया न्यौता

डेस्क |

प्रदेश बीजेपी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को राजनीतिक रंग देने में क़सर नहीं छोड़ रही। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मंगलवार को जब कुल्लू पहुंचते हैं तो वे कहते हैं कि आज अटल जी का जन्मदिन है और आज का दौरा उनके लिए ही कुल्लू का रख़ा गया है। पुरैनी गांव में अटल जी का विशेष लगाव रहा है और उन्होंने अपना आधा जीवन इस गांव में काटा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि अटल जी हिमाचल के लोगों को निजी तौर पर जानते थे। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश को लोगों को जानते हैं। केंद्र सरकार ने हिमाचल को खूब मदद दी है और प्रदेश सरकार भी पूरे जोश से काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने कुल्लू के लोगों को प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने का न्यौता भी दिया। 

बिजली महादेव तक पहुंच सकती है सड़क

मुख्यमंत्री ने लगे हाथ ये राय दे डाली कि बिजली महादेव जैसे धार्मिक स्थलों को अगर हम सड़क से जोड़ें तो टूरिज्म भी बढ़ेगा और धार्मिक यात्राओं को भी हिमाचल में बढ़ावा मिलेगा। याद रहे कि बिजली महादेव कुल्लू में काफी ऊंचाई पर स्थित है और यहां काफी लंबे ट्रैक के बाद मंदिर में पहुंचा जाता है।