Follow Us:

भत्ते बढ़ाने पर विरोध जारी, मुख्यमंत्री का बना BPL कार्ड!

डेस्क |

हिमाचल में माननीयों के यात्रा भत्ते बढ़ाने पर सबसे ज्यादा खिल्ली मुख्यमंत्री की उड़ रही है। प्रदेश की जनता ख़ासतौर पर इसे सरकार से जोड़कर देख रही है और इस पर मुख्यमंत्री को लेकर सवाल खड़े कर रही है। लोगों ने अपने स्तर पर सोशल मीडिया ने क्या कुछ नहीं लिखा और कहा… लेकिन अब मुख्यमंत्री का तो बीपीएल का कार्ड भी बनाकर ट्रॉल किया जा रहा है।

लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस विधेयक का विरोध जताते हुए जमकर भड़ास निकाली है। इसके लिए प्रदेश में चैलेंज में ट्रेंड करने लगा है जिसे कटोरा चैलेंज का नाम दिया जा रहा है। इसमें लोग अपने स्तर पर माननीयों के लिए भीख रहे हैं और पैसा इक्टठा करके सरकार को भेज रहे हैं। लिहाज़ा पक्ष और विपक्ष में बैठे नेता इसका समर्थन कर रहे हैं औऱ बस एक नेता इसका विरोध जता रहे हैं।

वहीं, शिमला में सोमवार को समाजसेवियों ने कटोरा लेकर भीख मांगी और नेताओं के लिए पैसा इक्टठा किया। इनका कहना है कि जिस तरह इन्होंने भत्ते बढ़ाए हैं वे कत्तई बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे। मटके में पैसे इक्टठे करके विधायकों को दिये जाएंगे ताकि उन्हें किसी तरह की तंगी न हो।