हिमाचल के बजट सत्र से पहले एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली गए हैं। इस दौरान उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की और केंद्र द्वारा रखी गई बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में विभिन्न कल्याणकारी और विकास योजनाओं के प्रभावी कामों पर चर्चा हुई।
चर्चा के दौरान मुख्य लक्ष्य निम्न स्तर तक अति-निर्धन और प्रत्येक लाभार्थी को लाभान्वित करने के उद्देश्य को हासिल करने पर बल दिया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी हिमाचल का पक्ष रखा और केंद्र सरकार ने हर राज्य में जनमानस के कल्याण के लिए काम करने का आश्वासन दिया।