Follow Us:

अपने OSD के समर्थन में उतरे मुख्यमंत्री, दुर्व्यवहार के आरोपों को किया ख़ारिज

रविंद्र, ऊना |

अपने OSD शिशु धर्मा पर आरोप लगने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनके समर्थन में उतर आए हैं। जयराम ठाकुर ने उनपर लगे दुर्व्यवहार के आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। ऊना में मीडिया से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि महिला नेता के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। एक नेता ने खुद को बचाने के लिए उनपर षड्यंत्र के तहत ये सारा काम करवाया है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि महिला नेता के पति ने इस सारे वाक्या को अंजाम दिया है। क्योंकि वे चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों में फंस रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि इतनी जल्दी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं है औऱ जो भी लोग इस बात को फैला रहे हैं वे इसका ध्यान रखें।

ग़ौरतलब है कि महिला नेत्री पर अभद्र टिपप्णी करने वाले मामले में बीजेपी से पूर्व कुल्लू ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अश्विनी महंत ने आरोपी सीएम के ओएसडी शिशु भाई धर्मा पर एक्शन लेने की मांग उठाई थी। अश्विनी महंत ने शनिवार को मीडिया से कहा कि उनकी पत्नी ने 13 जुलाई को पार्टी के संगठन मंत्री पवन राणा को मामले की शिकायत की थी, लेकिन तीन महीने बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया गया।