कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों को स्थिति को जाना औऱ कुछ सुझाव लिये। ऑनलाइन माध्यम से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी अपने सुझाव प्रधानमंत्री मोदी से साझा किये और लॉकडाउन आगे बढ़ाने का आग्रह किया।
साथ ही जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश में कोरोना महामारी की सारी अपडेट दी और कहा कि यहां 6 जिले पूरी तरह सुरक्षित हैं। स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर पूरी गाइडलाइन्स़ को फॉलो कर रहा है। जयराम ठाकुर ग्रीन जोन के तहत आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की मांग उठाई औऱ हिमाचल के लिए पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर की मांग रखी। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश केंद्र के फैसलों के साथ है।