प्रदेश में नशे को जड़ से ख़त्म करने के लिए प्रदेश सरकार अभी से गंभीरता दिखा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों की रिजनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। वैसे तो जयराम ठाकुर को भी इस कॉन्फ्रेंस के लिए चंडीगढ़ के हरियाणा भवन जाना था, लेकिन मौसम में ख़राबी के चलते वे उड़ान नहीं भर पाए।
इस कॉन्फ्रेंस में नशे के सौदागरों के खिलाफ किस तरह सामुहिक कार्रवाई की जाए उसपर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्रियों के अलावा राजस्थान, दिल्ली और केंद्र शासित चंडीगढ़ के मुख्य सचिवों आदी ने भी इस मीट में हिस्सा लिया और नशे के लिए खिलाफ रणनीति तैयार की।