27 दिंसबर को हिमाचल सरकार अपना एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इस बीच जयराम सरकार जहां मोदी की अगुवाई में धर्मशाला में जश्न मनाने जा रही है, वहीं शिमला में कांग्रेस जयराम सरकार के खिलाफ़ चार्जशीट लाने जा रही है। दोनों ही दल अपने कार्यक्रमों के लेकर तैयारियों में जुटे हैं और इस दौरान पदाधिकारियों से लेकर सभी नेताओं को दिशा-निर्देश भी दे दिए गए हैं।
कांग्रेस की ओर प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू सारे कार्यक्रम को देख रहे हैं और सभी को 27 दिसंबर को शिमला बुलाया गया है। वहीं, दूसरी ओर बीजेपी मोदी की रैली को लेकर भीड़ जुटाने पर बल दे रही है और कहा जा रहा है कि 24 दिसंबर से मुख्यमंत्री यहां खुद तैयारियों पर नज़र रखेंगे। हालांकि, जयराम ठाकुर साफ लहज़े में कह भी चुके हैं कि कांग्रेस की चार्जशीट का जवाब जरूर मिलेगा, लेकिन बावजूद इसके कांग्रेस मोदी की रैली पर ही जयराम सरकार के चिट्ठे खोलने वाली है।