Follow Us:

ब्लॉक कांग्रेस घुमारवीं ने SDM के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

एस जम्बाल |

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं ने बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वापस लेने हेतु एसडीएम घुमारवीं के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया है। कांग्रेस कमेटी सचिव धर्मानी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 41 डॉलर प्रति बैरल है और देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पिछले एक माह में लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी हैं और तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में लगभग 10 रुपये का इजाफा किया है वहीं डीजल में 11 रुपये प्रति लीटर की दर से महंगा हुआ है ।इन बढ़ी हुई कीमतों को लेकर देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर अराजकता का माहौल बनता जा रहा है यह भी एक इतिहास बन गया है कि डीजल पेट्रोल से महंगा हो गया है ।

हिमाचल प्रदेश एक पर्वतीय राज्य है और यहां पर औद्योगिक क्षेत्र अन्य प्रदेशों से कम है जबकि यहां की मुख्य आमदनी कृषि व पर्यटन व्यवसाय पर आधारित है । कोविड-19 की वजह से प्रदेश में कृषि और पर्यटन व्यवसाय भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है ।प्रदेश में आमजन की मुसीबतों को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नियंत्रण किया जाना अति आवश्यक है ।