विधानसभा में नेताओं को रोकने पर राठ़ौर ने स्पीकर से की कार्रवाई की मांग

पी. चंद |

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर आरोप लगाया। राठ़ौर ने कहा कि वह जनप्रतिनिधियों का अपमान कर लोकतंत्र की मर्यादाओं का हनन कर रहे हैं। न तो कांग्रेस ही इसे सहन करेगी और न ही प्रदेश के लोग।

कुलदीप सिंह राठौर ने तपोवन में नेताओं को रोकने पर रोष जताते हुए कहा कि यह चुने हुए प्रतिनिधि हैं। विधायक जो प्रतिपक्ष के नेता हैं को सदन के अंदर जाने से रोकना लोकतंत्र का घोर अपमान है, जिसे कभी सहन नहीं किया जा सकता। विधानसभा की बैठक में प्रतिपक्ष के नेता को जाने से रोकने का साफ मतलब है कि भाजपा सरकार सदन के अंदर प्रतिपक्ष का सामना ही नहीं करना चाहती, जो अति दुर्भाग्यपूर्ण है।

राठौर ने विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह किया है कि उनके नेता मुकेश अग्निहोत्री के साथ हुए इस दुर्व्यवहार के दोषी पुलिस वालों को तुरंत निलंबित कर उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्यवाही की जाए। इस दुर्व्यवहार के लिये सरकार सदन के अंदर कांग्रेस से माफ़ी मांगे। अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो कांग्रेस विधानसभा के घेराव से भी पीछे नहीं हटेगी।