मंडी से संबंध रखने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश आर्थिक तौर पर बुरी तरह प्रभावित हो गया है और प्रदेश सरकार जश्न मनाने में मशगूल है। उधार लेकर बीजेपी के नेता और मंत्री मौज मस्ती कर रहे हैं और विकास का कोई काम नहीं हो रहा।
कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि हर 3 महीने बाद मुख्यमंत्री 500 करोड़ का लोन ले रहे हैं। इन्वेस्टर के नाम पर भाजपा ने हिमाचल को बेचने का काम शुरू किया है। नेशनल हाइवे देने के जुमले ही रह गए। जयराम सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह तानाशाही से काम कर रहे हैं। अपने चेहतों को हर जगह फिट किया जा रहा है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन भी प्रदेश में फे़ल हो चुकी है औऱ आए दिन जघन्य अपराध हो रहे हैं। कौल सिंह ने सीएम के मंच पर अनिल शर्मा की बेइज्जती को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया।