Follow Us:

बाहरी राज्यों में फंसें हिमाचलियों को लाने की व्यवस्था करे सरकार: पूर्व विधायक

एस जम्बाल |

बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से आग्रह किया है कि हिमाचल के बहुत लोग जो प्रदेश से बाहर लॉकडाउन की वजह से फंसें हैं उन्हें घर पहुंचाने की व्यस्था करें। क्योंकि अब उनका क़्वारटीन पीरियड पूरा हो चुका है और अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इनका टेस्ट करवाए जाएं और रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने पर संक्रमण मुक्त वाहनों से घर भिजवाने का प्रबंध करें।

बाहरी राज्य में इन फंसें हुए लोगों में ज्यादातर वो नौजवान हैं जो रोजी-रोटी कमाने के लिए प्रदेश से बाहर हैं और कई विद्यार्थी हैं। उनके पास संसाधनों की कमी है इसलिए सरकार इन पर जरूर ग़ौर करे। प्रदेश के भीतर जो क्षेत्र ग्रीन जोन में हैं उन क्षेत्रों के अन्दरूनी क्षेत्रों में काम करने की पूरी छूट देनी चहिये लेकिन बाहर से बिना टेष्ट कराए या 14 दिन क्वारंटाइन में बिताए कोई व्यक्ति ग्रीन में प्रवेश न करे ।

कुछ सत्तासीन नेताओं द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर अपने परिवार और नजदीकी लोगों को लाने के लिए पास बनवाने के कई मामले हैं लेकिन साधारण लोगों को मुसीबत में होने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं है ।