Follow Us:

‘स्वास्थ्य विभाग घोटाले की जांच सीटिंग जज करें, ग़लत रिपोर्ट बनाने वालों पर हो कार्रवाई’

पी. चंद |

कोरोना काल में एक तरफ गरीब व्यक्ति से लेकर अमीर तक अपना किसी न किसी रूप में योगदान दे रहा है। ऐसे में हिमाचल स्वास्थ्य विभाग में घोटाला सामने आना शर्मनाक है। इस मामले की जांच सीटिंग जज से करवाई जाए, ताकि इस घोटाले की असलियत सामने आ सके। हमीरपुर में 15 पॉजिटिव व्यक्तियों को नेगेटिव बताकर घर भेज दिया गया। वह 3 दिन तक अपने घरों में रहे इतनी बड़ी कोताही करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई अमल में लाई जाए।  

राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कारोना के लिए आपदा कोष बनाया था। इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से फण्ड एकत्रित किया गया है। आपदा कोष में पारदर्शिता रहे इस पर 3 लोगों की कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में कर्नल धनी राम, कर्ण पठानिया और हरि कृष्ण हिमराल शामिल किए गए है। ये कमेटी फण्ड की राशि को कहां खर्च करना है इसका निर्णय करेगी। कमेटी की बैठक 30 मई को आयोजित की जाएगी।