Follow Us:

‘सत्ती ने अपने बयानों में देवी-देवताओं को भी नहीं छोड़ा, होनी चाहिए कार्रवाई’

रविंद्र, ऊना |

सीएलपी लीडर मुकेश अग्निहोत्री ने सत्ती के विवादित बयानों पर प्रतिक्रिया दी है। रोष जाहिर करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि मंडी में जिस प्रकार धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल किया है वे देवभूमि प्रदेश की संस्कृति नहीं है। उन्हें बताना चाहिए कि आज देश में प्रधानमंत्री और बीजेपी नेतृत्व के ऊपर उंगलिया उठ रही हैं तो सत्ती किस-किस की बाजू को काटेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व बताएं कि क्या उनकी यही भाषा है, जिसमें मार-काट की बात की जा रही है। चुनाव आचार संहिता तो अब लगी है इससे पहले भी सत्ती इस प्रकार की भाषा का प्रयोग करते रहे। चुनाव अयोग की चेतावनी के बाद भी सत्ती जिस प्रकार से कांग्रेस के नेताओं के प्रति अपमानजनक भाषाओं का भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और जिस प्रकार से धमकी देकर प्रदेश के माहौल को राजनीतिक रूप से खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे विषयों पर चुनाव आयोग को शिकायत का इंतजार नहीं करना चाहिए और खुद कार्रवाई करनी चाहिए। वीडियो यहां देखें…

अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार तो सतपाल सिंह सत्ती ने बीजेपी नेताओं के सामने अपनी हताशा और निराशा को प्रदर्शित करते हुए हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने का भी रिकॉर्ड बना दिया है। मां वैष्णो देवी और चिन्तपूर्णी का अपमान करते हुए जिस प्रकार की टिप्पणी की है उसे हिंदू समाज सहन नहीं कर सकता है। सोनिया गांधी त्याग की मूर्ति हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री पद को त्याग दिया था और देश की एकता और अखंडता के लिए इस परिवार ने अपने सदस्यों की कुर्बानियां दी है। प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह ने शानदार कार्यकाल पूरा किया है और जो बीजेपी नरेंद्र मोदी विपक्ष में रहते हुए यूपीए सरकार की नीतियों का विरोध करते थे और सत्ता में आते ही उन्हीं नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया गया है।

उन्होंने कहा कि आधार कार्ड ,उज्जवला योजना, मनरेगा जैसी योजनाएं मनमोहन सिंह लाए थे और डरेक्ट सब्सिडी मनमोहन सिंह द्वारा शुरू की गई थी। आज जिन नीतियों पर अपनी पीठ थपथपाना का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं वे नीतियां वास्तव में प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान मनमोहन सिंह द्वारा तैयार की गई थी। मुकेश ने कहा कि मोदी ने गहरे जख्म देते हुए जीएसटी को लागू किया है। उन्होंने कहा कि जनता नोटबंदी के जख्मों को भी भूल ही नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने ठीक लड़ाई हिमाचल प्रदेश के चुनाव में खड़ी की है और पार्टी प्रदेश में जीत दर्ज करेगी।