<p>हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज को नसीहत ही है। अग्निहोत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा के मामले में कांग्रेस की खिलाफत करने की मानसिकता से बाहर आकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए देश में एकजुटता रखने की भावना से काम करें। देश के मौजूदा हालात में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह राष्ट्रीय एकता और अखंडता को सर्वोच्च मानते हुए देश की सेनाओं एवं राष्ट्र के साथ खड़ी है।</p>
<p>कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस मुद्दे पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट कर चुके हैं कि कांग्रेस पार्टी भारत की सेना और सरकार के साथ खड़ी है। बुद्धिजीवी संगोष्ठी में सुरेश भारद्वाज द्वारा जो कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला गया और यह दलील दी गई कि कांग्रेस पार्टी ने अपने समय में सेना के हाथ बांध रखे थे और उस समय सरकार एक परिवार के कहने पर चलती थी। यह बेहद अफसोसजनक बात है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सुरेश भारद्वाज को यह याद रखना चाहिए कि यह कांग्रेस का ही नेतृत्व था जिसकी राजनीतिक इच्छाशक्ति और कूटनीति के फलस्वरूप पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया और विश्व के मानचित्र में बांग्लादेश एक नया देश बना।</p>
<p>यह कांग्रेस का ही शासन था जब पाकिस्तान के 90 हजार सशस्त्र सैनिकों का आत्म सम्पर्ण करवाया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में सीमायें हमेशा महफूज़ रही हैं और पूरे विश्व में हिन्दुस्तान का लोहा माना जाता रहा है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है और संसदीय कार्य मंत्री को समझना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में देश में आतंकवाद को समाप्त करने के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे महान नेताओं का बलिदान दिया है।</p>
<p>पंजाब में आतंकवाद को समाप्त करने के लिए तत्कालीन पंजाब के मुख्य मंत्री बेअंत सिंह ने शहादत दी। कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ लड़ती आई है और अब भी आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सरकार और सेना के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। हमले से पूरा देश आहत है और ऐसे वक्त में कांग्रेस पार्टी सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है और हमें हमारी सेनाओं पर नाज़ है।</p>
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…
Mandi Literacy Committee: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति ने शनिवार को शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय…