Follow Us:

पार्टी में अनुशासनहीनता नहीं होगी सहन, बयानबाजी पर नज़र रखेंगे नेता: शांडिल

पी. चंद |

प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा है कि पार्टी में अनुशासनहीनता को किसी भी स्तर पर सहन नहीं किया जाएगा। पार्टी के नियम सभी के लिए बराबर है और सभी को इसके नियमों का पालन करना होगा। ये बात शांडिल ने कमेटी के पुनर्गठन के बाद समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशानुसार काम करना होगा।उन्होंने कहा कि पार्टी की एकता के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए। पार्टी कार्यकर्ताओं औऱ नेताओं की प्रेस में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी को भी अनुशासनहीनता के दायरे में लाते हुए इस समिति के सदस्यों की जिम्मेदारियां तय कर दी। इसके तहत विधायक पवन काज़ल सामान्य शिकायतें, चेतराम ठाकुर प्रिंट मीडिया, वीरेंद्र सूद सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पार्टी विरोधी खबरों और अपने नेताओं के विरुद्ध किसी भी बयानबाजी पर कड़ी नज़र रखेंगे जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता शर्मिला पटियाला को सदस्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।