बाहरी राज्यों के पर्यटकों के लिए खोले गए हिमाचल प्रदेश के बॉर्डर को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर होती जा रही है। कांग्रेस ने सरकार पर प्रदेश के लोगों को खतरे में डालने के आरोप लगाए हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले अब कम हो रहे हैं लेकिन बाहरी राज्यों से जिस तरह से पर्यटक चोरी छिपे और बिना टेस्ट के पहुंच रहे हैं उससे प्रदेश के लोगों में भय का माहौल है। सेब का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में कुछ व्यापारी सीधे गांवो में पहुंच गए हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग की खौफ में है।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने कहा है कि सरकार ने अगर आने वाले 2-3 दिनों में बॉर्डर खोलने के फैसले को वापस नहीं लिया तो कांग्रेस प्रदेश में सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सरकार हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कर रही है लेकिन अगर पर्यटक कोरोना लेकर हिमाचल में आएगा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। सरकार इस फैसले को वापस ले।