Follow Us:

प्रदेश में बढ़ते चिट्टे के प्रचलन पर कांग्रेस विधायक ने जताई चिंता

एस जम्बाल |

प्रदेश में बढ़ते चिट्टे के प्रचलन को लेकर मल्टीपल नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना की जानी चाहिए ताकि चिट्टे के मकड़जाल में फंसकर भटके युवाओं को आम रास्ते पर लाने का पुण्य काम किया जा सके। यह बात नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राम लाल ठाकुर ने कही।

उन्होंने कहा कि इस बाबत उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी पत्र लिखकर अवगत करवाया है जिसपर उन्होंने नेशनल कमेटी को केस भेजने के साथ ही प्रदेश सरकार को भी चिट्टे की रोकथाम को लेकर आवश्यक कदम उठाने को कहा है। राजनीति से परे होकर मिलजुलकर चिट्टे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी तभी महामारी बनते जा रहे इस चिट्टे से भविष्य की पीढ़ियों को बर्बाद होने से बचाया जा सकेगा।

उन्होंने चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 2 महीनों में ही नजर दौड़ाई जाए तो शिमला में 50 लड़कियां चिट्टे की गिरफ्त में पकड़ी गई हैं जोकि एक चिंताजनक पहलू है।