Follow Us:

स्वास्थ्य विभाग घोटाले में गठित कमेटी पर कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल

एस जम्बाल |

हिमाचल प्रदेश में वेंटिलेटर घोटाले की जांच को लेकर गठित कमेटी पर कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि एक भी स्पेशलिस्ट डॉक्टर को कमेटी का सदस्य ना बनाया जाना सोचने वाली बात है। लीपापोती करने के मकसद से कमेटी का गठन किया गया है। ये बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कही।

रामलाल ठाकुर का आरोप है कि साढ़े तीन लाख के वेंटिलेटर को 10 लाख रुपये में खरीदकर जहां उड़ीसा के अनुकरण की बात कहकर प्रदेश सरकार इस मामले से अपना पल्ला झाड़ती नजर आ रही है। वहीं स्वास्थ्य विभाग में एक के बाद एक घोटालों ने प्रदेश को शर्मसार करने का काम किया है जिसकी स्वतंत्र एजेंसी द्वारा जांच करवाने के बजाय प्रदेश सरकार मामले को दबाने में लगी हुई है। पहले जो पत्र बम में सामने आया था वे आरोप सच साबित होते नज़र आ रहे है।