ऊना के कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए हंगामे पर प्रभारी रजनी पाटिल ने मंच से तलख तेवर दिखाए। मंच से प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि कांग्रेस में ये लड़ाई किसी विधानसभा क्षेत्र की नहीं है। इसका प्रभाव पूरी कांग्रेस पार्टी पर पड़ता है, इसलिए किसी को पार्टी में रहना है तो राहुल गांधी और पार्टी के लिए काम करें। आपसी मतभेदों को जल्द सुलझा लें तभी हिमाचल में लोकसभा चुनावों में जीत होगी।
साथ ही उन्होने मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 4 सालों में केवल जुमलेबाजी की है। न तो 15 लाख किसी के बैंक अकाउंट में आए और न ही कोई भ्रष्टाचार उजागर हुआ। बीजेपी हमेशा कांग्रेस के कार्यकाल की बात करती है, लेकिन उन्हें ये मालूम नहीं कि कांग्रेस ने 60 सालों में जनता को जोड़ा और मोदी सरकार ने सिर्फ 4 सालों में सबको अलग कर दिया।