कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने गुटबाजी के सवाल पर बीजेपी का हवाला दिया है। रजनी पाटिल ने कहा कि बीजेपी में अंदरखाते गुटबाजी चरम पर हैं। यदि बीजेपी में ऐसा नहीं होता तो धूमल और सत्ती जैसे नेता नहीं हारते। बीजेपी के अंदर एक बड़ा विद्रोह चल रहा है जो आगामी लोकसभा चुनावों में जनता के सामने आ जाएगा।
सत्ती के बयानों का पलटवार करते हुए प्रभारी ने कहा कि सत्ती कुछ भी कहते रहे, लेकिन मुझे ऐसा कुछ नहीं लगता। हम अच्छी तरह जानते है कि यदि हम लड़ेंगे तो खुद को ही ख़त्म कर बैठेंगे। लोकसभा चुनावों में बीजेपी को इसका जवाब मिलेगा और कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव जीतेगी। राहुल गांधी ने हमे हिमाचल की जिम्मेदारी सौंपी है और कार्यकर्ताओं से मिलकर जीत की रणनीति तैयार की जा रही है।
वीरभद्र के सवाल पर बोलीं प्रभारी
वीरभद्र को लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि मीडिया वालों से सुना है कि वीरभद्र सिंह को साइडलाइन किया जा रहा है। असल में ऐसा कुछ भी नहीं है, मैं लगातार उनके टच में हूं और वे कभी भी कहीं भी आ सकते हैं। साथ ही उन्होंने टिकट के सवाल हाईकमान पर टाल दिया।