Follow Us:

कोरोना योद्धाओं को मंत्री ने किया सम्मानित, सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ खूब पालन!

पी. चंद |

कोरोना काल के बीच पुलिस के जवान फ्रंट लाइन में रह कर काम कर रहे हैं। अपनी और परिवार की जान जोखिम में डाल कर पुलिस जवानों को सेवाएं जारी हैं। लेकिन इसी बीच पुलिस जवानों को कोरोना योद्धा बताते हुए सरकार में बैठे नेता और मंत्री भी चेहरा चमकाने से पीछे नहीं हट रहे। शिक्षा मंत्री आए दिन पुलिस वालों और कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के चक्कर में आए दिन सभा बुलाते हैं। कुछ दिन पहले भी कुछ लोगों के साथ उन्होंने सम्मान कार्यक्रम रचा था जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की ख़ूब धज्जियां उड़ी थी।

अब एक बार फिर मंत्री ने शिमला में ड्यूटी दे रहे पुलिस के जवानों सम्मानित करने का कार्यक्रम शुरू किया है ताकि पुलिस के जवानों का हौसला बढ़ाया जा सके। इसी के तहत छोटा शिमला और न्यू शिमला थाने के पुलिस जवानों को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा फूल, सैनेटाइज़र, मास्क देकर सम्मनित किया। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में पुलिस के जवानों का एक अलग रूप देखने को मिला है। पुलिस ने जंहा सीमाओं पर खड़े रह कर पहरा दिया वहीं भूखे लोगों को राशन भी घर द्वार पहुंचाया जो अपने आप में अलग बात है।

इससे पहले पुलिस को लोग घृणा की नजर से देखते थे लेकिन अब लोगों की पुलिस के प्रति सोच बदली है। ऐसे में पुलिस के जवानों की हौंसला आफजाई के लिए उनको सम्मानित करना बेहद आवश्यक है। यहां ग़ौर करने वाली बात ये है कि प्रदेश सरकार सोशल डिस्टेंसिंग और घर पर रहने की सलाह देती है। लेकिन ये सलाह और आदेश सरकार में बैठे नेता औऱ मंत्रियों के लिए नहीं। ऐसे वक़्त पर कोरोना योद्धाओं को सम्मान जरूरी है लेकिन अच्छा होगा कि नेता आदेशों को उल्लंघन न करके अपनी और योद्धाओं की जान ख़तरे में न डाले। वैसे भी प्रशासन ने खुद कोई भी सामग्री बांटने के लिए मना किया है लेकिन ये आदेश सिर्फ जनता के लिए हैं, नेताओं के लिए नहीं।