Follow Us:

मंत्री का आरोप, पूर्व विधायक ने धर्मशाला में ख़त्म किया पर्यटन व्यवसाय

बिट्टू सूर्यवंशी |

चुनाव ख़त्म होने के बाद भी बीजेपी पूर्व वीरभद्र सरकार औऱ उनके मंत्रियों को कोसने नहीं हट रही। यहां तक कि कोई काम करने की बजाय केवल पिछली सरकार के रोने रोए जा रह हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जयराम सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने पूर्व विधायक सुधीर शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए।

किशन कपूर ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली सरकार के दौरान धर्मशाला से पर्यटन के व्यवसाय़ को ख़त्म करने का षड्यंत्र रचा गया, ताकि इसे बैजनाथ में शिफ्ट किया जा सके। पूर्व विधायक सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के सारे पर्यटन को ख़त्म कर दिया है। यही नहीं, धर्मशाला नगर निगम बनने के बाद निगम में कोई भर्तियां नहीं की गई, अब सरकार उन्हें भरने जा रही है। उन्हें जवाब देना चाहिए की लोगों के लिए उन्होंने क्या काम किये..??

कपूर ने कहा कि पूर्व वीरभद्र सरकार ने रिटेंशन पॉलिसी बनाने की बात कही थी, लेकिन बनी नहीं। उनके इस गलत निर्णय के कारण कुछ लोगों ने ग़लत तरीके से भवन निर्माण किया। जब इन लोगों के मकानों के मीटर पानी के कनेक्शन काटे गए तो उन्हें परेशानी हुई, जिस कारण आज उन्हें कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।