Follow Us:

वन माफियाओं पर अब हिमाचल टास्क फोर्स रखेगी नज़र

पी. चंद |

प्रदेश में फैले वन माफियाओं पर जयराम सरकार पहले ही रुख साफ कर चुकी है कि किसी भी तरह अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं, अब जयराम सरकार में वन मंत्री गोविंद सिंह ने माफियाओं को सबक सिखाने के लिए टास्क फोर्स बनाने के आदेश जारी कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि ये टास्क फोर्स पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी और जल्द ही माफियाओं के काले धंधे बंद किये जाएंगे।

वन मंत्री ने कहा कि ये कदम प्रदेश में बढ़ते माफियाओं के मद्देनज़र लिया गया है। यही नहीं, मंत्री ने दावा किया है कि वन विभाग में कई ऐसे अधिकारी औऱ कर्मचारी भी हैं जो कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। अब बीजेपी ने इस कल्चर को समाप्त कर दिया है और जो भी अधिकारी हैं वे वन रेंज में जाएं और फील्ड में उपस्थिति दर्ज करवाएं। यदि कोई कोताही उनके द्वारा बरती जाती है, तो उसपर भी कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले वन मंत्री ने खुलासा किया था कि सरकार के पास एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बड़े अधिकारियों और नेताओं के नाम सामने आने की बात कही गई थी।

ये पढ़ें… कोटी वन कटान मामलाः कई नेता और अधिकारी हुए बेनकाब! विभाग ने वन मंत्री को सौंपी जांच रिपोर्ट