पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने जयराम सरकार के बजट को निराशाजनक करार दिया है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि कुछ भी नया नहीं है और पिछली सरकार की योजनाओं को ही आगे बढ़ाया गया। शिक्षा के क्षेत्र में कोई स्कूल, कॉलेज खोलने की बात नहीं औऱ मुख्यमंत्री जनता के नज़र में ख़रे नहीं उतर पाए।
वहीं, तंज कसने में माहिर वीरभद्र सिंह जयराम सरकार पर भी तंज कसना नहीं भूले और उन्होंने सरकार के इस बजट को 10 में से 5 नंबर दिए। वीरभद्र सिंह ने कहा कि नए मुख्यमंत्री होने के नाते उन्होंने बजट में अच्छी कोशिश की है।
बजट है आंकड़ों का जाल: CLP
वहीं, सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार के बजट को आंकड़ों का जाल करार दिया। अग्निहोत्री ने कहा कि यह सरकार कर्जे और केंद्र कि बेसिखियो पर चलेगी। चुनावो में बीजेपी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया, लेकिन पहले ही बजट में बेरोजगारों के लिए कुछ न करके उनके साथ धोखा किया है। जो जनता के साथ वादे किये थे, उससे कई गुणा दूर है ये बजट।