बजट सत्र के बाद सरकार ने कैबिनेट बैठक की, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री की आगुवाई में हुई इस बैठक में अहम रूप से क्लस्टर यूनिवर्सिटी बनाए जाने के बिल को मंजूरी दे दी गई है। क्लस्टर यूनिवर्सिटी के अंडर चार कॉलेज होंगे, जो कि मंडी में बनेगी। बताया जा रहा है कि इसके लिए केंद्र ने 55 करोड़ रुपये की राशि रिलीज कर दी है और सरकार इसी सेशन में इसका बिल ले आएगी।
कैबिनेट के फैसले LIVE UPDATES…
- SMC अध्यापकों के लिए नीति बनाने पर चर्चा, नहीं बनी बात
- 2500 SMC शिक्षकों को एक साल की एक्सटेंशन
- 'फ्लाइंग' ड्राइवरों पर चर्चा
- संगीत योग संस्कृत के वायदे पर होगा काम
- 100 दिन के कार्यकाल की भी कैबिनेट में चर्चा