Follow Us:

कोरोना के बढ़ते मामलों पर शिक्षा विभाग उचित समय पर लेगा उचित फैसला: शिक्षा मंत्री 

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कारोना के बढ़ते मामलों के चलते शिक्षा विभाग बड़े फ़ैसले ले सकता है। गोविंद ठाकुर ने इसके संकेत दिए है। कोरोना काल के चलते शिक्षा को बढ़ावा देने  सरल और रोचक बनाने के लिए अरबिंदो सोसायटी ने शिक्षा विभाग के सौजन्य से दो एप्स लॉन्च की है। इसमें एक ( इनोवेटिव पाठशाला ऐप ) अध्यापकों का ज्ञानवर्धक करेगी जबकि दूसरी माइक्रो स्कॉलरशिप एप्स छात्रों को रोचक अध्यापन सामग्री उपलब्ध करवाकर क्विज प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहन देगी। 

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने शिक्षा निदेशालय में इन एप्स का शुभारंभ किया और कोरोना काल में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया। नई शिक्षा नीति को प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए काम किया जा रहा है। शिक्षा में शून्य निवेश और नवाचार जैसे सम्मेलन शिक्षा को आगे ले जाने में मदद करेंगे। प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर गोविंद ठाकुर ने बताया कि इसको लेकर सरकार उचित समय और उचित निर्णय लेगी।