Follow Us:

कालाअंब दवाई कंपनी की दवा ख़ाने से बच्चों की मौत, CM ने दिया ये वक्तव्य

पी. चंद |

हिमाचल में बनने वाली दवाइयों से जम्मू-कश्मीर में 10 बच्चों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये दवाइयां ख़ासी ज़ुकाम की है जो सोलन के कालाअंब में बनाई जाती है। इसके साथ ही केंद्रयी प्रयोग शाला ने सैंपल लिए गए तो वे जांच में फेल होने की पुष्टि हुई है। इस संबंध में कंपनी के खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है औऱ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कालाअंब दवाई कंपनी को लेकर अपना वक्तव्य भी दिया। जयराम ठाकुर ने कहा है कि कालाअंब दवाई कंपनी की दवाई खाने से जम्मू कश्मीर में कुछ बच्चों की मौत हो गई थी। दवाई के सैंपल में कुछ ऐसे तत्व पाए गए हैं जो शरीर के लिए घातक थे जिससे यह घटना हुई है।

सरकार ने अपने स्तर पर भी दवाई के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं रिपोर्ट आने के बाद सरकार इसमें कार्रवाई करेगी। फिलहाल के लिए दवाई की बिक्री पर रोक लगाई गई है। मामले की जांच पुलिस करेगी।