पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान केसीसी भर्ती प्रक्रियाओं में चर्चित रहने वाले बैंक चेयरमैन सिपहिया को बीजेपी लगातार हटाने की कोशिश में है। बीजेपी लग़ातार बैंक चेयरमैन जगदीश सिपहिया पर प्रैशर बना रही है, जबकि चेयरमैन बार-बार बहुमत साबित करनी की बात कहकर बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं।
इसी कड़ी में मंगलवार को एक बार चेयरमैन सिपहिया ने बीजेपी पर फिर गंभीर आरोप जड़े। सिपहिया ने कहा कि पहले तो बीजेपी सिर्फ उनपर प्रैशर डाल रही थी, लेकिन अब पिछले 3 दिनों से बीजेपी ने उनके घरवालों को तंग करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि बीजेपी की ओर कोई ना कोई आदमी आकर उनके काम को रोक रहे हैं, जिससे उनके परिवार वालों को परेशानी हो रही है।
वहीं, जयराम सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने समाचार फर्स्ट से कहा कि सिपहिया द्वारा लगाए जा रहे है ये आरोप निराधार और झूठे हैं। ये पहले दफा नहीं के वे कुछ झूठ बोल रहे हैं, वे पहले भी कई दफा झूठ बोलते आए हैं। सिपहिया के कार्यकाल में बैंक की हालत ख़स्ता हो गई है। NPA से लेकर भर्ती प्रक्रियाओं में धांधली तक चेयरमैन का नाम चर्चा में रहा है। इसलिए बीजेपी के बारे में झूठ बोलने से अच्छा है कि वे अपना चेहरा आइने में देखें।
ग़ौरतलब है कि बैंक चेयरमैन बीजेपी पर पहले भी बदले की भावना से काम करने के आरोप लगा चुके हैं। इसी कड़ी में बीजेपी भी धर्मशाला में बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर के सदस्यों के साथ बैठक कर चुकी है, लेकिन बैठक में कोई हल नहीं निकला। वहीं, याद रहे है कि पिछली सरकार के दौरान बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स के सदस्य केशव गोरला के साथ भी थप्पड़कांड़ हुआ था, जिसमें गोरला ने चेयरमैन पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने दूसरे व्यक्ति का साथ दिया और भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने पर उन्हें कोसा।