Follow Us:

CM का अनिल शर्मा पर हमला, कहा- पहले तो बेटा खड़ा था लेकिन अब क्या मजबूरी है

बीरबल शर्मा |

नगर निगम मंडी में भाजपा उम्मीदवाररों के प्रचार के लिए रविवार को फिर मंडी पहुंचे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सदर विधायक अनिल शर्मा को एक बार फिर से पार्टी के लिए काम करने का निमंत्रण दिया है। जयराम ठाकुर का कहना है कि लोकसभा चुनावों में उनके बेटे ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा तो एक पिता की मजबूरी हमें समझ आई, लेकिन इन चुनावों में तो उनका कोई बेटा नहीं है, तो फिर वे क्यों नहीं पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने रविवार को मंडी में ताबड़तोड़ आधा दर्जन चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अनिल शर्मा पर जमकर जुबानी हमले बोले। जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी की जनता से सुखराम परिवार को काफी कुछ दिया है। उन्होंने विजन वाले बयान पर फिर तंज कसते हुए कहा कि अनिल शर्मा का विजन दिमाग से कब बाहर निकलेगा, इसका पता नहीं। यदि विजन निकल नहीं रहा तो फिर कागज पर लिखकर ही दें दें तो हम उसपर काम करना शुरू करें। 

उन्होंने कहा कि कायदे से अनिल शर्मा भाजपा के विधायक हैं और भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके लिए वोट मांगें हैं, इसलिए अनिल शर्मा को भी पार्टी के लिए काम करना चाहिए। क्षेत्र विशेष के विकास के बेतुके आरोप लगाने की कोशिशें की जा रही हैं। जो प्रतिनिधि जिस क्षेत्र से चुनकर आता है वहां का विकास करवाना उसकी प्राथमिकता होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जितना लगाव उनका सराज के साथ ही उतना ही लगाव मंडी के साथ भी है क्योंकि उन्होंने मंडी शहर की गलियों में लंबा समय बिताया है। मंडी के साथ भेदभाव का सवाल ही पैदा नहीं होता।

जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि सदर विधायक इस बात को लेकर रूठे हैं कि उन्हें शिवरात्रि का निमंत्रण नहीं दिया जबकि प्रशासन ने उन्हें निमंत्रण दिया है। लिखित निमंत्रण पुराने पते पर दिया है या नए पते पर इसका पता करेंगे, लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से भी सूचित किया गया है। कायदे से अनिल शर्मा को शिवरात्रि के आयोजन अपनी भागीदारी निभानी चाहिए थी क्योंकि यह उनके क्षेत्र का सबसे बड़ा महोत्सव था, लेकिन वे उल्टा कोसने में लगे हुए हैं।