सदन में विपक्ष विधायक ने सरकार पर आरोप लगाए और मुख्यमंत्री कैंडिडेट को लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसा। विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सरकार के कुछ लोग जानबूझ कर सुजानपुर में विकास कार्य को रोकने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, याद रहे कि मुख्यमंत्री बनने में सुजानपुर की जनता का बहुत बड़ा योगदान है।
केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए राणा ने कहा कि मोदी सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के बजाए उल्टे पकौड़े बेचने में लगा दिया। महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए बजट में कोई ठोस कदम न होने पर सरकार से सवाल भी किये।
हमारे क्षेत्र में छोडे बंदरः गर्ग
वहीं, घुमारवीं से विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार ने बजट में हर वर्ग को स्थान दिया है। हिमाचल की पिछली सरकार ने तो ट्रांस लोकेशन का सिस्टम अपनाया, उसके तहत हमारे विस क्षेत्र में बंदर छोडे गए। अब स्थिति ऐसी है कि बंदरों के आतंक से लोग खेती छोड़ रहे हैं।