किन्नौर के विधायक और पूर्व वीरभद्र सिंह के करीबी जगत सिंह नेगी को विधानसभा में विपक्ष ने मुख्य सचेतक (व्हीप) बनाया। विपक्ष की ओर से उन्हें मुख्य सचेतक बनाने की पुष्टि सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री ने की है।
बताया जा रहा है कि व्हीप के चुनाव भी वीरभद्र सिंह के कहने पर किया गया है। क्योंकि इससे पहले सीएलपी लीडर पर भी वीरभद्र सिंह के कैंडिडेट को ही नेता बनाया गया। विपक्ष की तरफ से मुख्य व्हिप जगत सिंह नेगी की तय करेंगे कि विपक्ष की ओर से सदन में कौन-कौन बोलेगा। बता दें कि विधायक हर्षवर्धन चौहान भी मुख्य व्हीप की दौड़ में शामिल थे। पर कहीं न कहीं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के साथ उनकी दूरियों ने उन्हें इस दौड़ से बाहर कर दिया।