केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को निर्विरोध दूसरी बार राज्यसभा सांसद चुन लिया गया है। गुरुवार को जेपी नड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित विधानसभा रिटर्निंग ऑफिसर के यहां पहुंचे, जहां उन्होंने निर्वाचन का प्रमाण पत्र लिया। इस दौरान नड्डा ने पीएम मोदी और अमित शाह के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस का भी धन्यवाद किया और कहा कि वे आगे भी हिमाचल के मुद्दे संसद में उठाते रहेंगे।
याद रहे कि गुरुवार 3 बजे तक राज्यसभा के लिए नामांकन भरने का अंतिम समय था, लेकिन कांग्रेस की ओर से किसी सदस्य ने नामांकन नहीं भरा और नड्डा को निर्विरोध सांसद चुन लिया गया। 2 अप्रैल को नड्डा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा था, जिसे अब वे कंटिन्यू करेंगे।