हिमाचल प्रदेश विधानसभा में SC-ST आरक्षण को 10 साल आगे बढ़ाने के लिए विशेष सत्र बुलाया है। सत्र से पहले विपक्ष नारेबाज़ी करते हुए आया। अमूमन तो सत्र शुरू होने के बाद विपक्ष वॉकआउट या नारेबाज़ी करता है। लेकिन सत्र शुरू होने से पहले की नारेबाज़ी से सभी हैरान रह गए। कुछ ही समय में ये समझते देर नहीं लगी कि ये विरोध और नारेबाज़ी जेएनयू को लेकर है। विपक्ष ने जेएनयू में चल रहे घमासान पर केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की उसके बाद सदन के अंदर गए।
नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जेएनयू में गुंडागर्दी केन्द्र प्रायोजित है। सरकार की शय पर जेएनयू में सब हो रहा है। सरकार संवैधानिक संस्थाओं को ख़त्म करने में तुली हुई है। कांग्रेस इसका विरोध करती है और करती रहेगी। क्योंकि आज देश की एकता और अखण्डता को ख़तरा पैदा हो गया है।