Follow Us:

शिमला आरट्रैक मेरठ होगी शिफ्ट!, सदन में उठ चुका है मामला

पी. चंद |

शिमला स्थित आरट्रैक का हेडक्वार्टर अब मेरठ शिफ्ट करने की बात सामने आ रही है। ये मामला सदन में भी उठ चुका है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मसले को केन्द्र के समक्ष उठाने की बात कही थी। लेकिन लगता है कि आर्मी ट्रेनिंग कमांड अब मेरठ जा रही है।

इससे पहले 1980 में पश्चिम कमान को शिमला से चंडीमंदिर शिफ्ट कर दिया था। कहा गया कि शिमला में जगह की कमी से पश्चिम कमान को चंडीमंदिर भेजा गया। आरट्रैक की स्थापना 1 अक्टूबर 1991 को मध्यप्रदेश के माओ में की गई थी। 31 मार्च 1993 को इसे शिमला लाया गया। आरट्रैक भारतीय सेना की सात कमांड में से एक है।