गर्मी ने अभी पूरी तरह दस्तक भी नहीं दी है। बावजूद इसके राजधानी में पानी की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। पानी की समस्या के लिए कांग्रेस ने भाजपा शासित नगर निगम और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि मार्च की शुरुआत में ही जब गर्मी पूरी तरह से शुरू भी नहीं हुई है तब ही शिमला शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। भाजपा के 24 घंटे पानी देने के वायदे खोखले साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मई जून में जब भीषण गर्मी पड़ती है तो तब क्या होगा यह चिंता का विषय है। यह सरकार लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में फैल हुई है। वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रदेश में सक्रियता को नकारते हुए कहा कि प्रदेश में जनता ने कभी भी स्वीकार नहीं किया है। कांग्रेस को आम आदमी पार्टी की कोई चुनौति नहीं है।