सुजानपुर विधानसभा के रोमांचक मुकाबले में कांग्रेस नेता ने फतह हासिल की है। इसी कड़ी में सुजानपुर में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत दिपावली के पर्व की तरह सेलीब्रेट की जा रही है। सोमवार रात को जहां राणा के गृह क्षेत्र पटलांदर में हर घर दिवाली की तरह जगमगाया दिखा, वहीं सुबह से ही गांव के लोग ढोल पर नाच-गाना कर रहे हैं।
इससे पहले देर रात सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनावी नतीजा घोषित होने के बाद राजेंद्र राणा करीब एक बजे गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ जब पटलांदर पहुंचे तो कड़कती ठंड में भी गांव के बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे और युवा ढोल नगाड़ों की थाप पर उनके दीदार के लिए हाजिर थे। राणा के पहुंचते ही रास्ते में ग्रामीणों ने जमकर आतिशबाजी की और दिवाली जैसा मंज़र बन गया।
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2012 में पहला चुनाव बतौर निर्दलीय लड़कर 14 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल करके इतिहास रचने वाले राजेंद्र राणा के लिए इस बार का चुनावी नतीजा भी एक नया इतिहास रच गया। इस बार का चुनावी दंगल इतना आसान नहीं था, क्योंकि बीजेपी ने उनके मुकाबले में प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर से ना केवल प्रत्याशी बनाया था बल्कि उन्हें भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा भी घोषित किया था। इसलिए सुजानपुर विधानसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन गई थी, जिसपर राजेंद्र राणा ने कब्ज जमाया।