सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री ने रायपुर सहोड़ा के सुमित मौत मामले पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाए उठाये हैं। ऊना में अग्निहोत्री ने कहा कि रायपुर सहोड़ा के सुमित की मौत सुनियोजित ढंग से हुई है और उसके परिजनों ने भी इसे मर्डर करार दिया। लेकिन पुलिस और प्रशासन इस केस दबाने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों पर राजनीतिक दवाब बनाया जा रहा है, जिसे कांग्रेस सहन नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस स्थिति स्पष्ट करे कि किसके इशारे पर मामले को दबाया जा रहा है। यहां तक कि न्याय मांगने वालों पर पुलिस केस बना रही है। उन्होंने कहा कि आज वह खुद मृतक के परिजनों से भी मिलकर आये है। परिजनों और ग्रामीणों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस केस को पुलिस हल नहीं कर पा रही है तो इसे बिना देरी किए सीबीआई को सौंपा जाए ताकि सच जनता के सामने आ सके। कॉग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाकर रहेगी।
ग़ौरतलब है कि सुमित का शव कोटला गांव के जंगल मे पेड़ से लटका मिला था। जबकि परिजनों नर उसके लापता होने की शिकायत बहुत पहले थाने में दर्ज करवा दी थी। अगर पुलिस समय पर जाग जाती तो सुमित आज जिंदा होता। इस मामले में ग्रामीणों ने रोष जाहिर करते हुए सड़क पर चक्का जाम किया था।